सरकार में रार : 20 सूत्री कमिटि के गठन पर RJD ने हेमन्त सरकार के खिलाफ जताई नराजगी ..तो विपक्षी BJP ने भी सरकार पर कसा तंज

Edited By:  |
Reported By:
 20 SUTRI GATHAN KO LEKAR JHARKHAND SARKAR ME RAR  20 SUTRI GATHAN KO LEKAR JHARKHAND SARKAR ME RAR

Ranchi:-20 सूत्री कमिटि के गठन के बाद से झारखंड की राजनीति गरम है और सत्ताधारी आरजेडी ने अपने बड़े सहयोगी जेएमएम पर उनकी पार्टी की अनेदखी करने का आरोप लगाया है.

आरजेडी ने बयान जारी कर कहा कि हमें हेमंत सरकार से नाराजगी है. जब हेमन्त सत्ता में नहीं थी तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को अकेले अपने दम पर कितने सीटे आई थी यह सभी को पता है और इस बार आरजेडी ने सरकार बनाने में सहयोग किया है पर बीस सूत्री कमिटि में जिस तरह से उनकी पार्टी को नजर अंदाज किया गया है वह सही नहीं हैं.उसे उचित सम्मान मिलना चाहिए थे.आरजेडी के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अकेले की सरकार नहीं बनाई है हमारे कार्यकर्ताओं ने साथ दिया था वास्तव में हमें उन कार्यकर्ताओं को बीस सुत्री में जगह नहीं मिलने से नाराजगी हैं। सरकार चलेगी और सरकार के अच्छे कार्यों में हम उनके साथ हैं लेकिन इस तरह से राष्ट्रीय जनता दल को अनदेखा किया जाना यह कहीं से भी सही नहीं है

वहीं आरजेडी के इस बायन के पर सहयोगी जेएमएम ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने वार्ता के जरिए हर गतिरोध को खत्म करने की बात कही है.अगर आरजेडी को किसी तरह का शिकवा शिकायत है तो वह मिल बैठकर बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है.आरजेडी के एक मंत्री सरकार के हर फैसले में मौजूद रहते हैं और उनकी पार्टी को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिल रहा है और आगे भी मिलेगा.

वहीं 20 सूत्री कमिटि के गठन के बाद जेएमएम और आरजेडी के बीच चल रहे विवाद को विपक्षी भाजपा हवा देने की कोशिश कर रही है.भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि सरकार के गठबंधन में राजद है और उनके विधायक मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनके दल के कार्यकर्ता सरकार में साझेदारी चाहेंगे राजद की तरफ से स्पष्ट आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार के मंत्री पैसा लेकर काम करते हैं.इसलिए यह सरकार आमलोगों का काम करने के बजाय आपस मे आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है.


Copy