वाह मोनिका वाह : 185 यात्रियों को सुरक्षित लैंड कराने वाली स्पाइस जेट की महिला कैप्टन को मिल रही है वाहवाही

Edited By:  |
185 yatrio ko bachane wali spicejet ki pilot caption monika ki ho rahi hai wahwahi. 185 yatrio ko bachane wali spicejet ki pilot caption monika ki ho rahi hai wahwahi.

patna:-रविवार को पटना में बड़ा हादसा टल गया और बिहार की राजधानी पटना से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले 185 यात्री सुकशल घर पहुंच गए.इन यात्रियों को सकुशल वापस पटना एयरपोर्ट पर लाने वाली महिला पायलट मोनिका की चौतरफा तारीफ हो रही है जिसमें एयर होस्टेस से कोर्ड वर्ड में सूचना मिलते ही अलर्ट हो गई और आग वाले इंजन को तुरंत बंद कर दूसरे इंजन का सहारा लेते हुए सुरक्षित लैंड करवाने में कामयाबी पाई.पटना एयरपोर्ट पर दुबारा लैंड करने के बाद 185 यात्रियों ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए पायलट के साहस और काम की तारीफ की.

बताते चलें कि रविवार को स्पाइस जेट का विमान जब पटना एयरपोर्ट से 185 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी तो एक पक्षी आकर टकरा गयी जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और वायुयान के इंजन में आग लगी गई.इस आवाज को स्थानीय लोगो ने सुना और आग की लपटों को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने एयरपोर्ट की इसकी जानकारी दी.आनन-फानन में डीएम और एसएसपी समेत कई अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए.आग की लपटें को एयर होस्टेस ने भी देखा जिसके बाद उसने कोर्ड वर्ड में पायलट को इसकी जानकारी दी और पायलट कैप्टन मोनिका ने धैर्य का परिचय देते हुए विमान को दुबारा पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया.


Copy