Jharkhand News : परिवहन विभाग से जुड़ा वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय, डीसी ने गठित की जांच टीम
कोडरमा:-परिवहन विभाग से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पंज लदे एक जब्त हाईवा को छुड़ाने की कथित कोशिश का मामला सामने आया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वाहन की जब्ती के समय न तो डीटीओ और न ही परिवहन विभाग का कोई अधिकृत अधिकारी मौके पर मौजूद थे। जब्ती के समय केवल डीटीओ का ड्राइवर और एक गार्ड ही मौके पर नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो के अलावा,इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है,जिसमें कथित रूप से जब्त वाहन को छुड़ाने को लेकर बातचीत की जा रही है। हालांकि,वायरल हो रहे वीडियो और ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के डीसी ऋतुराज ने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है। समिति पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी और यदि कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।