सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत : परिवार को 21 लाख मुआवजा मिलने पर ग्रामीणों ने जाम खोला
चंदन कियारी:-चंदनकियारी प्रखंड के बनगोड़िया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तालगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित तालगोड़ा सिंह टोला पीसीसी पथ पर बीती रविवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक कैलाश सिंह और उनके पुत्र कृष्ण प्रसाद सिंह के परिजनों को ओएनजीसी के लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड कंपनी की और सें21लाख रुपये एवं उनके आश्रित को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियोजन दिया जायेगा तथा लक्ष्य पावर टेक कंपनी के अगर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाता है तो जो भी कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट मिलता है उसको ओएनजीसी नियोजन के लिए अनुशंसा करेगी।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ओएनजीसी के मुख्य गेट को जाम कर दिया था। बताया जाता है कि पर्वतपुर निवासी कैलाश सिंह और उनके पुत्र को ओएनजीसी में कार्यरत लक्ष्य पावरटेक कंपनी की स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद,ओपी प्रभारी, लक्ष्य पावरटेक कंपनी के अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में वार्ता सफल हुई। जिसमें मृतक कैलाश के पत्नी नेणु देवी के खाते में21लाख रुपये एवं कॉन्टैक्टर के आधार पर नियोजन देने की बात पर सहमति बनी। बाद में जाम को हटाया गया।