Bihar News : शादी समारोह के दौरान पटाखा की चिंगारी से धु-धु कर जला टाटा टियागो कार, जमुई में घटना का लाइव वीडियो आया सामने

Edited By:  |
Tata Tiago car burnt to ashes due to firecracker spark during wedding ceremony, live video of incident surfaced in Jamui

जमुई:-जमुई में शादी समारोह के दौरान पटाखा की चिंगारी से टाटा टियागो कार में भीषण आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। धु- धु कर जलते हुए कार का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, घटना चकाई के दुलमपुर गांव का30नवंबर के देर रात की बताई जाती है।

यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गाड़ी धु धु कर जल रही है और लोग खड़े होकर देख रहे हैं। आग को बुझाने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन आग तीव्रता लोगों को गाड़ी के नजदीक आने नहीं दे रहे हैं।


बताया जाता है कि30 नवंबर को लखिसराय के हलसी से चकाई के दुलमपुर गांव में बारात गई थी। इस दौरान देर रात बच्चों के द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। तभी पटाखा की चिंगारी से खड़ी टाटा टियागो कार में आग लग गई। जबतक लोगों की नजर पड़ती तब तक आग विकराल रूप ले ली और पूरे गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। नतीजतन धू धू कर गाड़ी जलती रही और लोग देखते रहे। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।

इस अगलगी का किसी ने लाइव वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया। वहीं घटना के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ देखने के लिए उमड़ी रही।

जमुई से सदानंद कुमार