Jharkhand News : बिहार में नीतीश कुमार फिर सीएम होंगे- राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा

Edited By:  |
Nitish Kumar will again be the CM in Bihar - Rajya Sabha MP Pradeep Verma

बोकारो:- झारखंड से राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के दिन में ऑफ चैलेंज्ड लीडरशिप नीतीश कुमार । बहुत स्पष्ट कहना चाहत हूं कि गृहमंत्री ने पटना में कहां है कि रिजल्ट आने के बाद नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि बिहार में60प्रतिशत लोगों ने केवल इस आधार पर वोट किया है कि वे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को बराबर रूप से बिहार के विकास का कारण मानते हैं।


प्रदीप वर्मा ने कहा कि मैं24 सितंबर से लगातार बिहार में संगठन के साथ चुनाव का काम देख रहा था। मेरे जिम्मे एक हिस्सा था। जिसमें कोसी सीमांचल से भागलपुर जोन हम कहते हैं। इस जोन में कुल10 संगठनात्मक जिले थे,जिसमें आठ लोकसभा49विधानसभा पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने तीन मुद्दों पर एनडीए के पक्ष में वोट किया है जिसमें विकास जंगल राज और जीविका दीदी प्रमुख था।