BIHAR NEWS : जन सुराज नेता बिट्टू सहनी ने सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के द्वारा लगाया अपने फेसबुक फोटो पर दिया स्पष्टीकरण
दरभंगा:- बिहार की राजनीति में तेजी से उभर रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इन दिनों एक वायरल तस्वीर को लेकर सुर्खियों में है। तस्वीर में पार्टी के एक नेता को रुपये से भरे लिफाफे के साथ दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह वायरल तस्वीर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने फेसबुक पर भी लगाया है। वहीं लोगों का कहना है कि जो पार्टी दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है, वही अब खुद विवादों में घिर गई है।

इस मामले पर जन सुराज नेता बिट्टू सहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया —
“नवरात्रि के दौरान हम अपने संभावित विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे। उसी दौरान चार-पांच दुर्गा पूजा समितियों को हमने अपनी तरफ से ₹500 की सहयोग राशि दी थी। किसी शरारती तत्व ने उसी लिफाफे की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद कुछ बड़े नेता हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं,जो बिल्कुल गलत है।”
वहीं बिट्टू सहनी ने यह भी कहा कि यह पार्टी या किसी व्यक्ति की छवि खराब करने की सोची-समझी अगर कोई व्यक्ति यह साबित कर देगी मैं किसी व्यक्ति विशेष को दिया हूं तो मैं आज से ही बाकी और राजनीति से संन्यास ले लूंगा ।उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सच्चाई को समझें।