BREAKING NEWS : कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू,जानें हर पल की अपडेट्स
Edited By:
|
Updated :14 Nov, 2025, 08:30 AM(IST)
पटना:-बिहार चुनाव2025की मतगणना शुरू हो गई है.मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है। राज्य के38जिलों के46मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है।एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।लगभग दो घंटे बाद शुरूआती रुझान मिलने की आशा है।

नतीजों के बाद साफ हो जाएगा कि इस बार बिहार में किसकी बहार होने वाली है।कौनआज बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है। एग्जिट पोल के मुताबिक,एनडीए को महिलाओं,ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है. चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वीकी।