Bihar News : नवादा में युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या
नवादा:-नवादा में युवक को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी है। नवादा शहर ने गोनावां स्थित मजार के समीप यह घटना हुई है। मृतक की पहचान बबलू सिंह के पुत्र प्रशांत राज उर्फ विपुल के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हुई।

सदर एसडीपीओ हुलास कुमार सदर अस्पताल पहुँचकर तहकीकात करते हुए जरूरी जानकारी इकट्ठा की। हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण है, इसका अभी तक पता नही चल सका है। मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ घर जा रहा था। सभी अपने- अपने घर जा ही रहे थे, इतने में गोनावां मजार के समीप युवकों ने उसपर हमला बोल दिया। मुहल्ले में लोगों ने हो हल्ला की आवाज भी सुनी मगर अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया है। परिजन के शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर युवक की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
दिनेश कुमार नवादा