2 शव मिलने से सनसनी : पटना सिटी में दो अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
2 shav milne se sansani

पटना सिटी : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना सिटी के माल सलामी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घाटों से अज्ञात शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.

स्थानीय लोगों ने बुंदल टोली घाट और फिर पिरदमड़िया घाट के पास एक-एक शव देखा. शवों को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना माल सलामी थाने को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि सबसे पहले सूचना बुंदल टोली घाट से मिली, जहां एक शव बहकर किनारे आ लगा था. कुछ ही देर में पिरदमड़िया घाट से दूसरे शव मिलने की खबर आई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शवों की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत पानी में डूबने से हुई हो सकती है, हालांकि असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.

घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है—हत्या, आत्महत्या या हादसा—हर संभावना पर विचारकियाजारहाहै.

पटना सिटी से उमेश चौबे की रिपोर्ट--